बीमार-बुजुर्ग महिला तथा गर्भवती महिला लिए त्रिदेव साबित हुए कोटद्वार के रक्तवीर
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। रक्तदान महादान की परंपरा को ईश्वरीय नियति से आगे बढ़ाने वालों तथा रक्तदान सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वालों की अब कोटद्वार में कमी नहीं है। पूर्व में भी कई रक्तवीरों ने हर आवश्यकता में रक्तदान कर यह साबित कर दिखाया है। कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती रिखणीखाल निवासी बुजुर्ग महिला पेशेंट संग्रामी देवी का एच.पी लेवल 5.7 था जिस कारण उन्हें दो यूनिट अत्यंत दुर्लभ रक्त समूह ओ नेगेटिव की आवश्यकता पड़ी। सूचना पाते ही आधारशिला रक्तदान समूह के नियमित ब्लड डोनर एवं वरिष्ठ समाज सेवी अजय भाटिया तथा महेश बत्रा ने बुजुर्ग महिला पेशेंट संग्रामी देवी को रक्त सहयोग प्रदान किया। बता दें रक्तदानी अजय भाटिया का यह 25 वां तथा रक्तदानी महेश बत्रा का 106 वां रक्तदान है।
वहीँ बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में एडमिट तेलीपाड़ा निवासी गर्ववती महिला राखी देवी को डिलीवरी केस के लिए अत्यंत दुर्लभ रक्त समूह बी नेगेटिव की तत्काल आवश्यकता पड़ी। सूचना पाते ही आधारशिला रक्तदान समूह के नियमित ब्लड डोनर एवं समाज सेवी पंकज भाटिया ने गर्भवती महिला राखी देवी को रक्त सहयोग प्रदान किया। जिस कारण राखी देवी ने सुरक्षित एक लक्ष्मी रूपी कन्या को जन्म दिया। बता दें की यह रक्तदानी पंकज भाटिया का 22 वां रक्तदान है।
इस अवसर पर आधारशिला रक्तदान समूह के संचालक रक्तपुरुष दलजीत सिंह ने कहा की आज वाहे गुरु की कृपा से कोटद्वार से लेकर अन्य क्षेत्रों के लोग स्वैच्छा से आधारशिला रक्तदान समूह से जुड़ रहे है और उनकी वाहे गुरु से यही प्रार्थना है कि रक्तदान का कारवाँ इसी रूप में बढ़ता रहे और लोग रक्तदान के लिए जागरूक होते रहे।