संदीप बिष्ट
कोटद्वार। वेनटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल, देहरादून की दस छात्रओं ने वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में कोटद्वार के व्यवासायी गौरव भाटिया (बंटी भाई) की सुपुत्री मान्या भाटिया ने 6 मैडल अपने नाम कर येल यूनिवर्सिटी यूएसए के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई भी कर लिया। गौरव भाटिया ने जानकारी दी कि स्कूल की अन्य नौ छात्राओं ने भी प्रतियोगिता के अगले राउंड के लिये क्वालीफाई किया है। माल्या भाटिया की इस उपलब्धि के लिए उनके आवास पर बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…