संदीप बिष्ट
कोटद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा की संघठनातमक जनपद कोटद्वार इकाई ने नए मतदाताओं के लिए समेलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें 18 वर्ष पूर्ण कर चुके 250 से अधिक नए मतदाताओं को प्रस्तिति पत्र व सौल ओढ़ कर समानित किया गया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शान्तनु रावत ने नए मतदाताओं को वोट का महत्व समझते हुए अपना पहला वोट राष्ट्रहित और समाजहित में देने की अपील की। वहीँ नव मतदाता समेलन में मुख्य अथिति प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा शैलेन्द्र बिष्ट गढ़वाली ने नव और युवा मतदाताओं को केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन ज़िला महामंत्री शुभम रावत एवं हेमंत गौड़ ने किया तथा नव मतदाता समेलन समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अर्चित डावर , गिरीश भट्ट ,सुभम सिमल्टी आदि मौजूद रहे।
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…