
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। लायंस इंटरनेशनल द्वारा मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 321 के 51वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन लखनऊ, उत्तर प्रदेश के देवीकरण होटल हॉलिडे इन में किया गया। इस अवसर पर लॉयन इंटरनैशनल डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान और मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन अभिनव सिंह द्वारा लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के अध्यक्ष रोहित बत्ता को डिस्ट्रिक्ट 321C1 के बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ द ईयर 2023-24 से सम्मानित किया गया। बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित होने पर रोहित बत्ता ने अपने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज बिजलवान तथा समस्त कार्यकर्ताओं का अभार व्यक्त करते हुए कहा की इन सभी के सहयोग के बिना इस मुकाम तक पहुंचना न मुमकिन था। साथ ही उन्होंने क्लब के सभी सीनियर सदस्यों तथा नारी शक्ति को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने के लिए अभार व्यक्त किया।
बता दें की कोटद्वार डिग्निटी अध्यक्ष लायंस रोहित बत्ता को मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 321 के 168 अध्यक्षों में से चुना गया और वह बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड पाने वाले कोटद्वार डिग्निटी लायंस क्लब के प्रथम अध्यक्ष भी बन गए है। इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर से आए सभी लायंस सदस्य मौजूद रहे।