कोटद्वार के आपदा पीड़ितों के लिए कोटद्वार भाबर युवा क्लब ने किया निःशुल्क रसोई का आरंभ
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही अतिवृष्टि से कोटद्वार एवं भाबर क्षेत्र के अधिकांश परिवार दहशत में जीने को मजबूर है। स्थानीय प्रशासन से लेकर कई समाजसेवी संगठन आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे निकल कर आ रहे है। सामाजिक संगठनों मे से एक कोटद्वार भाबर युवा क्लब ने भी दैवीय आपदा के पीड़ितों के लिए निःशुल्क रसोई का आरंभ किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी गौरव जोशी ने जानकारी दी की आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एक गबर सिंह कैंप कोडिया,गिवाईंस्रोत एवं काशीरामपुर तल्ला में मोबाइल वन के माध्यम से असहाय जनमानस को नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। जिसमे प्रतिदिन 400 से 500 लोगों को भोजन कराया जा रहा है। कहा की जब तक स्थिति सामान्य नही हो जाती यह निःशुल्क रसोई पॉवर जोन जिम के युवाओं के सहयोग निरंतर जारी रहेगी। साथ ही कहा की कोटद्वार भाबर युवा क्लब उन लोगों के लिए भी भोजन एवं पानी की व्यवस्था कर रहा है जो लोग पीड़ितों के घरों में घुसे मलबे को साफ कर रहे है। निःशुल्क रसोई के माध्यम से प्रियांक सुंदरियाल विकास नेगी, पूर्व मंडल महामंत्री गौरव जोशी, सुमित नेगी, पावर जोन जिम के संचालक गौरव पांडे, विवेक कुमार ,नितिन कुमार शुभम कंडवाल आदि ने लोगो को भोजन वितरण में सहयोग किया।