किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल रावत ने सुनी क्षेत्र के लोगों की समस्या
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार 8 अगस्त को हुए अतिवृष्टी ने कोटद्वार तथा पहाड़ के अधिकांश क्षेत्रों मे जल तांडव मचाया।जहां भारी वर्षा से पनियाली स्रोत पुल के ऊपर से बहते पानी ने कोटद्वार देवी रोड का आवागमन बाधित किया वहीँ कोटद्वार से रतनपुर को जोड़ने वाला पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, काशीरामपुर में खो नदी पर अवैध अतिक्रमण से बने दर्जनों मकानों पर तेज़ पानी के बहाव का खतरा भी बना रहा जिसमे 4 मकान के बहने की सूचना भी मिली तथा कोटद्वार गिवाईं स्रोत मे दो बसों के बह कर पुलिया में फसने से पूरा गाडी घाट तक का क्षेत्र मलवे से भरा रहा। अतिवृष्टि से क्षेत्र के अधिकांश घरों और दुकानों में मलवा आने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आपदा के बाद प्रशासन क्षेत्र से मलवा हटाने के लिए रात दिन मसक्कत करता रहा लेकिन क्षेत्र में बड़ी मात्रा में मलवा आने से सभी प्रयास न काफी रहे। प्रभावितों को मदद और राहत देने के लिए किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल रावत अपनी पूरी टीम के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे जहां लोगों ने उनसे अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को क्षेत्र के लोगो की समस्या साझा की। विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत समस्या का संज्ञान लिया और क्षेत्र से मलवे की सफाई के लिए जे.सी.बी रवाना की।
वहीँ पूर्व वार्ड मेंबर हरीश खर्कवाल ने पीड़ित लोगों के लिए पीने के पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था की। इस अवसर पर अनिल रावत ने कहा की आपदा की इस घड़ी में कोटद्वार इकाई से लेकर पूरी प्रदेश सरकार सभी प्रदेश वासियों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर किसान मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष संजीव थपलियाल,सुखरो मंडल अध्यक्ष हरी सिंह पुंडीर, भाजपा सुखरो मंडल उपाध्यक्ष सुरमान रावत,मनमोहन द्विवेदी आदि मौजूद रहे।