विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर करुणा समाज सेवा संस्था ने रोपी 400 पौध
संदीप बिष्ट
घनसाली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर करुणा समाज सेवा संस्था ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपकर पर्यावरण का सन्देश दिया। संस्था द्वारा वन प्रभाग भिलंगना , टिहरी गढ़वाल के सहयोग से प्राप्त 400 विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण घनसाली , टिहरी गढ़वाल की अनुभाग के माल्यकोट बीट (ग्राम पंचायत मल्ड के कुन्याली नामक तोक) में किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मल्ड राकेश भट्ट , ग्रमीण समुदाय सदस्य , वन दरोगा मंगल सिंह एवं उनकी टीम की अगुवाई में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में गड्वांस , उदीस, तेजपत्ता, जामुन , बाँज ,आँवला आदि प्रजातियों के पौधे रोपें गए। इस अवसर पर करुणा समाज सेवा संस्था के निदेशक ने पौधे उपलब्ध कराने की लिए वन विभाग का धन्यवाद् देते हुए कहा की संस्था पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव समर्पित है और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष स्वयं और विभागों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। इस अवसर पर परियोजना समन्वयक सुरेश शाह, प्रेरक सरिता गनेरा एवं उमेद सिंह रावत सहित ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया।