संदीप बिष्ट
टिहरी। करुणा समाज सेवा संस्था की उपशाखा सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल घनसाली की ओर से भिलंगना ब्लाक डांगी नैलचामी जिला टिहरी गढवाल की 15 ग्राम पंचायत की ग्राम आपदा प्रबन्धन समिति के 75 एम टी तथा परियोजना स्टाफ के लिए आपदा प्रबन्धन माकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल प्रशिक्षण के दौरान माउंटेन हव,लोकचेतना मंच रानीखेत से सन्दर्भ व्यक्ति जगतराम ने प्रतिभागियों को खोज बचाव एवं रेस्क्यू पर प्रशिक्षण दिया। साथ ही नैलचामी क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों को ऊँची पहाड़ी पर बारी बारी से रैफ्लिंग व क्लाइमिंग की तथा रिवर क्रौसिंग करवायी गयी। साथ ही उन्हें स्टैक्चर बनाना,सी पी आर देना व फस्टेड आदि की जानकारी भी दी गई। माकड्रिल के दौरान करुणा समाज सेवा संस्था के प्रोजेक्ट कार्डिनेटर सुरेश शाह,ऐनीमेटर विनोद तलवान,उमेद सिंह रावत, सरिता गनेरा आदि उपस्थित रहे।
puja in parmarth Niketan मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिये परमार्थ निकेतन गंगा तट पर विशेष पूजा –
puja in parmarth Niketan उत्तराखंड, अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना एक दर्दनाक हादसा है, जिसने पूरे पहाड़ को दहला दिया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने इस…