करुणा समाज सेवा संस्था द्वारा ग्राम आपदा प्रबन्धन समिति के 75 एम टी के लिए किया गया मॉकड्रिल का आयोजन

संदीप बिष्ट
टिहरी। करुणा समाज सेवा संस्था की उपशाखा सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल घनसाली की ओर से भिलंगना ब्लाक डांगी नैलचामी जिला टिहरी गढवाल की 15 ग्राम पंचायत की ग्राम आपदा प्रबन्धन समिति के 75 एम टी तथा परियोजना स्टाफ के लिए आपदा प्रबन्धन माकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल प्रशिक्षण के दौरान माउंटेन हव,लोकचेतना मंच रानीखेत से सन्दर्भ व्यक्ति जगतराम ने प्रतिभागियों को खोज बचाव एवं रेस्क्यू पर प्रशिक्षण दिया। साथ ही नैलचामी क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों को ऊँची पहाड़ी पर बारी बारी से रैफ्लिंग व क्लाइमिंग की तथा रिवर क्रौसिंग करवायी गयी। साथ ही उन्हें स्टैक्चर बनाना,सी पी आर देना व फस्टेड आदि की जानकारी भी दी गई। माकड्रिल के दौरान करुणा समाज सेवा संस्था के प्रोजेक्ट कार्डिनेटर सुरेश शाह,ऐनीमेटर विनोद तलवान,उमेद सिंह रावत, सरिता गनेरा आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *