संदीप बिष्ट
घनसाली। करुणा समाज सेवा संस्था द्वारा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल घनसाली के तत्वाधान में दिव्यांगता आपदा जोखिम न्यूनीकरण परियोजना के क्षेत्रीय कार्यालय डांगी , पट्टी नैलचामी, ब्लॉक भिलंगना, टिहरी गढ़वाल में विश्व आपदा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार 13 ऑक्टूबर को आयोजित विश्व आपदा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार घनसाली महेशा शाह , विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान मल्याकोट यशवंत गुसाईं एवं सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल घनसाली के प्रबंधक फादर जैक्सन ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक फादर जैक्सन ने अतिथिगणों , ग्राम आपदा प्रबंधन समिति, एकीकृत किसान समूह एवं दिव्यांग संगठन सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण ,आपदा के प्रति जागरूकता एवं ग्राम आपदा प्रबंधन समितियों को मजबूत बनाने पर बल दिया।
कार्य्रकम में आपदा प्रबंधन समिति सदस्य रुकमा देवी , ममता देवी , सुरमा देवी ,कृष्णा देवी , रेखा देवी , विकरा देवी एवं सिद्धि देवी ने स्वागत गीत , आपदा गीत , सामूहिक गीत , नृत्य , नाटक मंचन तथा मॉकड्रिल की दमदार प्रस्तुतियाँ दी। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि तहसीलदार घनसाली महेशा शाह ने करुणा समाज सेवा संस्था द्वारा घनसाली क्षेत्र में आजीवका संवर्द्धन एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए किये जा रहे कार्यों के साथ ही सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल घनसाली के प्रबंधक फादर जैक्सन की सहराना की। तहसीलदार ने तहसील द्वारा ग्राम आपदा प्रबंधन की योजना को विस्तृत रूप से प्रतिभागियों के साथ साझा किया।
विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान मल्याकोट ने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया तथा ग्राम प्रधान संगठन स्तर पर पूर्ण सहयोग की बात कहीं। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक सुरेश शाह ने किया। कार्यकम्र के अंत में जोशीमठ में उपजे आपदा संकट पर नाटक मंचन के लिए खुशी , मानसी , रुकमणी , एवं सलोनी को ग्राम प्रधान मल्याकोट एवं तहसीलदार घनसाली ने 1000-1000 रुपए की धन राशि तथा रेखा देवी को एकल नृत्य के लिए 500 रुपए की धनराशि तहसीलदार घनसाली द्वारा भेंट की गई। वहीं विश्व आपदा दिवस कार्य्रकम में रंगारंग प्रस्तुति देकर प्रथम , द्वितीय एवं तृतीया स्थान प्राप्त करने वाली ग्राम आपदा प्रबंधन समिति की महिलाओं को पुरूस्कृत किया।
इस अवसर पर प्रेरक विनोद कुमार, उमेद सिंह रावत , सरिता गनेरा तथा 15 ग्राम पंचायत की ग्राम आपदा प्रबंधन समिति सदस्यों सहित कुल 114 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।