संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला फुटबॉल कप सीजन- 2 आगामी 23 जुलाई 2023 से आरंभ होगा। इस अवसर पर समाजसेवी एवं पूर्व सेवानृवित सैनिक सुनील रावत ने जानकारी दी की कारगिल विजय दिवस फुटबॉल कप सीजन 2 का आरंभ 23 जुलाई से काशीरामपुर तल्ला मिनी स्टेडियम में होगा तथा 26 जुलाई 2023 को फाइनल खेला जायेगा। साथ ही सभी फुटबॉल प्रेमीयों एवं खिलाड़ियों से अनुरोध किया है की 8414866915 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर शीघ्र अपनी टीम की एंट्री करवाना सुनिश्चित करें और खिलाड़ियों से अनुरोध भी किया की पंजीकरण के समय आधार कार्ड अवश्य जमा करवाए।
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…