कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति ने किया रेलवे परिसर में पौधरोपण

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति ने कोटद्वार रेलवे परिसर में फलदार वृक्षों का रोपण किया। वरिष्ठ समाज सेवी संजीव थपलियाल एवं कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी “कड़क पहाड़ी” के निर्देशन में रेलवे परिसर में विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर “कड़क पहाड़ी” बबलू नेगी ने युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा की वृक्ष सभी जीव-जन्तुओं के जीवन लिए आवश्यक और लाभकारी है। वृक्षारोपण से पृथ्वी के परिस्थिति तंत्र का संरक्षण होता है और मानव व अन्य जीवों को पोषण भी मिलता है। इसके अलावा वृक्ष ऑक्सीजन, जलवायु में मदद , जल संरक्षण एवं मिट्टी का संरक्षण करने में सहायता प्रदान करते है। इसलिए बच्चें से लेकर बुजुर्ग तक के सभी लोगों को वृक्षारोपण तथा वृक्षों का संरक्षण करना चाहिए। इस अवसर पर अथर्व नेगी , आयुष ,आदित्य चौहान , आयुष गुलाठी , शुभम कश्यप आदि ने सहयोग प्रदान किया।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *