संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा कारगिल विजय दिवस “शौर्य दिवस” के अवसर पर काशीरामपुर तल्ला स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में प्रथम वॉलीबॉल चैंपियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरिराज सिंह रावत ,कारगिल शाहिद कैप्टेन विक्रम बत्रा के साथी रहे रिटायर्ड कर्नल चंद्रपाल पटवाल, ऑन. कै.विजयपाल सिंह रावत ,पूर्व सैनिक विवेक डबराल , पूर्व सैनिक ललित मोहन खंतवाल तथा वरिष्ठ समाजसेवी संजीव थपलियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही टूर्नामेंट से पूर्व समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण की मुहीम को आगे बढ़ाते हुए एक माह तक चलने वाले हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण भी किया।
प्रथम वॉलीबॉल चैंपियन प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ( सिद्धबली क्लब, पदमपुर क्लब , काशीरामपुर क्लब , नैनीडांडा क्लब , प्राइमरी क्लब , रॉयल गढ़वाल , बीरोंखाल तलाईवा , मवाकोट क्लब , गिवइन वारियर , मालनी क्लब ,कड़क पहाड़ी क्लब) ने भाग लिया। आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाडियों ने टीमों में रहकर प्रतिभाग किया। जिसका क्षेत्रीय जनता ने खूब लुफ्त उठाया। मंगलवार को पहला सेमीफइनल मवाकोट क्लब और प्राइमरी क्लब के बीच तथा दूसरा सेमीफइनल कड़क पहाड़ी क्लब और सिद्धबली क्लब के बीच खेला गया। जिसमे उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर कड़क पहाड़ी क्लब तथा मवाकोट ने फाइनल में जगह पक्की की। जबकि फाइनल मैच कड़क पहाड़ी क्लब तथा मवाकोट के बीच खेला गया जिमसे कड़क पहाड़ी ने मवाकोट को 27 -26 तथा 25 -23 के सेटों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की । मवाकोट क्लब के दीपक नेगी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इस अवसर पर कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी “कड़क पहाड़ी” ने कहा की प्रथम वॉलीबॉल चैंपियन प्रतियोगिता का आयोजन कारगिल विजय दिवस ” शौर्य दिवस ” के उपलक्ष में किया गया था जो अब समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जायेगा।