एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर के लिए भूमि उपलब्ध करवाने संबंध में कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार को सौंपा ज्ञापन
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार में आवारा गौवंशो के साथ साथ हर गली महौल्ले में आप श्वानों की बढ़ी हुई तादात देख सकते है। श्वानों की संख्या में बढ़ोतरी होने से आम जनमानस को भी इनसे ख़तरा बढ़ रहा है। जबकि कई पशु प्रेमी कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन की एनिमल रेस्क्यू टीम की तरह पशु सेवा के लिए कार्य करने वाले संगठनों से जुड़कर सेवा कर रहे है और बहुत से लोग व्यक्तिगत रूप से भी इन गली में घूमने वाले श्वानों के रेस्क्यू और सेवाओं के लिए तत्पर होकर कार्य कर रहे है। श्वानों की संख्या वृद्धि में रोकथाम के लिए कोटद्वार में एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर की अत्यंत आवश्यकता है। जिसके लेकर कड़क पहाड़ी समिति की एनिमल रेस्क्यू टीम ने कोटद्वार नगर आयुक्त वैभव गुप्ता से इस विषय में मुलाकात की। नगर आयुक्त ने एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर के विषय को गंभीरता से लेते हुए कड़क पहाड़ी समिति के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासित किया। वहीँ एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के संबंध में कड़क पहाड़ी समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी कड़क पहाड़ी के नेतृत्व में पशु प्रेमियों ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पशु प्रेमी रूचि नेगी, शालू रावत, नीरज ढौंडियाल मनीष कैंथोला, लक्की कोटनाला आदि मौजूद रहे।