संदीप बिष्ट
कोटद्वार। सामाजिक संस्था कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति खेल प्रोत्साहन,पर्यावरण संरक्षण, धार्मिक आयोजन,जनसहयोग से गरीब कन्याओं का विवाह, तथा सामाजिक सरोकारों के लिए किये जा रहे कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
समिति द्वारा कोटद्वार एवं दुधारखाल क्षेत्र की गरीब कन्याओं के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण जन सहयोग लेकर विवाह में सहयोग करते हुए कन्यादान किया गया। कड़क पहाड़ी बबलू नेगी ने जानकारी दी की दुधारखाल स्थित गरीब परिवार की 9 कन्याओं में से 8वीं कन्या तथा पूर्व के वर्ष में अतिवृष्टि से बेघर हुए कोटद्वार स्थित गरीब परिवार की विधवा महिला की पुत्री के विवाह के लिए दोनों गरीब कन्याओं की विधवा माताओं ने समिति से संपर्क कर विवाह में सहयोग की माँग की थी। साथ ही बबलू नेगी कड़क पहाड़ी ने जानकारी दी की कोटद्वार स्थित गरीब परिवार की विधवा महिला की पुत्री के विवाह के लिए कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्यों ने आपसी सहयोग से तथा दुधारखाल स्थित गरीब परिवार की कन्या के विवाह के लिए कोटद्वार, मुंबई, लुधियाना, देहरादून आदि क्षेत्रों के लोगों से निजी एवं व्हाट्सएप संपर्क स्थापित कर जन सहयोग लेकर गरीब कन्या का कन्यादान किया। साथ ही बबलू नेगी “कड़क पहाड़ी” ने समिति के कार्यों में विश्वास जताने एवं जन सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की आशा व्यक्त की।
next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू
next kumbh प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…