
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। जन सहयोग से पर्यावरण संरक्षण, गरीब कन्याओं का विवाह , रक्तदान सेवा, बाढ़ आपदा में कार्य, धार्मिक आयोजन, पशु सेवा के साथ साथ निरंतर विभिन्न सामाजिक कार्यों में अग्रिण भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्था कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति ने बरगद का पौधा रोपकर हरेला पर्व मनाया। समिति सदस्यों ने प्रातः 7 :00 बजे काशीरामपुर तल्ला स्थित खोह नदी से सटी भूमि में बरगद का पौधा रोपा। कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी “कड़क पहाड़ी ” ने कहा पेड़ लगाना बहुत ही जरुरी है और उतना ही जरुरी उसका संरक्षण करना भी है। कहा की पर्यावरण संरक्षण का गुरु मन्त्र उन्होंने समाज सेवी प्रणिता कंडवाल एवं रेलवे स्टेशन अधीक्षक कमल नेगी से मिला है। कहा की इसी गुरु मन्त्र को सभी वृक्षारोपण करने वाले सभी लोगों को अपनाना चाहिए। कहा की समिति ने काशीरामपुर तल्ला में मॉडर्न ऑक्सीजन बेल्ट की स्थापना का संकल्प लिया है जिसके तहत समिति द्वारा पीपल,बरगद,जामुन , नीम आदि के पौध रोपण कर रही है। इस अवसर पर समाजसेवी दिग्विजय सिंह , संजीव थपलियाल , मनीराम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पी.एल.वी संदीप बिष्ट आदि ने सहयोग किया।