संदीप बिष्ट
कोटद्वार। कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा समिति के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोटद्वार वार्ड न 8 , डिफेंस कॉलोनी स्थित गौरव सैनानी सूबेदार मेजर विजयपाल सिंह रावत के नीज़ निवास सरस्वती भवन में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसमे कोटद्वार के 21 विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद सुभाष पांडेय , पार्षद प्रवेंद्र सिंह रावत, संजीव बिष्ट, रक्तपुरष दलजीत सिंह , पंजाब एंड सिंध बैंक के पूर्व ए.जी.एम कृष्णा कुमार रावत , वरिष्ठ समाजसेवी संजीव थपलियाल , गौरव सैनानी सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर विजयपाल सिंह रावत एवं उनकी जीवन संगनी बीना रावत तथा समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी “कड़क पहाड़ी” ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर पार्षद सुभाष पांडेय एवं पार्षद प्रवेंद्र सिंह ने कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति को प्रथम स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बच्चों में खेलो के प्रति रुझान पैदा करने के लिए समिति की सराहना की। गौरव सैनानी सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर विजयपाल सिंह रावत ने कहा की इस प्रकार के किसी भी आयोजन के लिए उनका निज निवास सभी के लिए निःशुल्क उपलब्ध है। कहा की कड़क पहाड़ी “बबलू नेगी ” एवं उनकी टीम बच्चों के बीच खेलों की लो जगाने का कार्य कर रही है। साथ ही सभी से आह्वान किया की हम सभी को उनकी टीम को सदैव सहयोग करना चाहिए। पंजाब एंड सिंध बैंक के पूर्व ए.जी.एम कृष्णा कुमार रावत ने कहा की शतरंज को लेकर भारत में केवल दो ही नामो पर चर्चा होती है। उन्होंने समिति का इस प्रकार के आयोजन कराने के लिए आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी पूर्ण से सहयोग देने की बात कही। साथ ही कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न होगा और वे स्कूल स्तर से आगे बढ़ते हुए एक दिन देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा ईशा बिष्ट , स्कॉलर्स एकेडमी स्कूल की छात्रा मेघा डोबरियाल तथा नवयुग पब्लिक स्कूल के छात्र विकास सिंह एवं श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र अलंकृत कंडारी ने शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह बनाई।बता दें विद्यालय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति के स्थापना दिवस के अवसर पर 8 अगस्त के दिन काशीरामपुर तल्ला स्थित सुंदर वेडिंग पॉइंट में सांय 5 : बजे खेला जायेगा। इस अवसर पर शतरंज प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए फुटबॉल एवं बैडमिंटन में नेशनल खेल चुके खिलाडी शिवम कश्यप , पूर्व सैनिक सुनील रावत ” माठू “, शिवचरण धस्माना , अंचल कुमार अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।