उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल

कड़क पहाड़ी एनिमल रेस्क्यू टीम ने की गौवंश के प्राणों की रक्षा

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। सामाजिक संस्था कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति लगातार समाज के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है। गरीब कन्या विवाह, धार्मिक आयोजन, आपदा पीड़ितों की मदद , पर्यावरण संरक्षण , युवाओं को नशे से दूर रहने , युवाओं में खेल को बढ़ावा दें तथा पशु सेवा के कार्यों को अग्रसर होकर आगे बढ़ा रही है। समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों को हमेशा से ही जन विश्वास तथा सहयोग मिलता आ रहा है। विगत दो वर्षों में संस्था समाज में एक अलग पहचान बना चुकी है। संस्था एनिमल रेस्क्यू और उनके उचित रख रखाव के लिए भी निरंतर प्रयास कर रही है। वहीँ कड़क पहाड़ी समिति की एनिमल रेस्क्यू टीम हमेशा बेजुवान जानवरों के रेस्क्यू और रख रखाव के लिए 24 घटें तैयार रहती है। कड़क पहाड़ी के अध्यक्ष बबलू नेगी “कड़क पहाड़ी” ने जानकारी दी की सोमवार को उनके एनिमल रेस्क्यू ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य पशु प्रेमी विक्रांत भंडारी को कोटद्वार सनेह क्षेत्र के युवक विशाल भंडारी से सूचना प्राप्त हुई की एक गौवंश सनेह चौकी के समीप खोह नदी में बने टापू ( नदी के तेज बहाव के कारण बने टापू ) के बीचों बीच कई घंटो से फंसा हुआ है। कहा की कड़क पहाड़ी एनिमल रेस्क्यू टीम के चुस्त और फुर्तीले सदस्य संजीव थपलियाल , अमित बलोधी , लक्की कोटनाला ,बबलू नेगी “कड़क पहाड़ी”, नीरज ढौंडियाल , कुनाल थापा , मनीष कैंथोला , विक्रांत भंडारी आदि तुरंत मौके पर पहुंचे और रस्सियों के सहारे गौवंश को नदी के तेज बहाव से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान में भेज कर गौवंश के प्राणों की रक्षा की। समाज का हर वर्ग कड़क पहाड़ी एनिमल रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही गौ सेवा ओर गौवंश के प्राणों की रक्षा करने के लगातर प्रशंसा कर रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *