जोशीमठ। विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना में कार्यरत जेसीबी ऑपरेटर अवतार सिंह नेगी का जे.सी.बी पलटने से निधन हो गया। जोशीमठ चमोली में विगत 2 सप्ताह पूर्व विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना में जेपी कंपनी में कार्यरत अवतार सिंह नेगी बतौर एक जेसीबी ऑपरेटर कार्यरत थे। ये हादसा चांई तोली में जेसीबी से सड़क साफ करते वक्त अचानक से सड़क धसने से हुआ। सड़क धसने के कारण जेसीबी पलट कर चट्टान से टकराते हुए पेड़ पर झूल गई तथा जेसीबी ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए ऊंचाई से छलांग लगा दी ,जिस कारण उन्हें गंभीर चोटें आई।हादसे के तुरंत बाद ही जेपी कंपनी द्वारा अवतार सिंह नेगी को उपचार के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल तथा देहरादून के स्वामी राम अस्पताल में भी ले जाया गया। तुरंत बेड न मिलने के कारण उन्हें ऋषिकेश एम्स भर्ती करवाया गया। ऋषिकेश एम्स में दो दिन तक ईलाज चला परन्तु रात्रि में उनका आकस्मिक निधन हो गया। पंच केदार कल्पेश्वर की उरगम घाटी के देवग्राम निवासी 52 वर्षीय अवतार सिंह नेगी अपने पीछे अपने माता-पिता तीन बच्चे एवं पत्नी को छोड़कर चले गए। उरगम घाटी के लाल की आकस्मिक निधन की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। बीते कल उनका अंतिम संस्कार पंच केदार के कल्पेश्वर घाट पर विधि विधान से किया गया। वहीँ अल्पायु में मृत्यु को प्राप्त होने पर क्षेत्र के लोगों के द्वारा उनके घर में शांति पाठ किया जा रहा है तथा साथ ही कुल पुरोहित भगवती प्रसाद सेमवाल द्वारा शांति पाठ आयोजत कर रहे है।
सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…