jaunpur जौनपुर। जिले में सोशल मीडिया द्वारा अश्लीलता फैलाने वाले कथित पत्रकारों पर लगाम कसने के लिए बुधवार को पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मिलकर कार्रवाई की मांग की ।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जाँच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। दरअसल, इन दिनों जौनपुर में कुछ कथित पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता को शर्मशार करने का काम किया जा रहा है। यूट्यूब और फेसबुक पर चैनल बनाकर अश्लील वीडियो पोस्ट करके व्यूज बढ़ाने और पैसा कमाने की होड़ मची है। jaunpur
jaunpur ऐसे लोग पत्रकारिता का चोला ओढ़कर समाज में गंदगी फैला रहे हैं। जिससे वास्तविक पत्रकारों की छवि भी धूमिल हो रही है। पत्रकारिता को बदनाम करने वाले ऐसे लोग खबरों की जगह अश्लीलता परोस रहे है। jaunpur
यह भी पढ़े: कालाबाजारी: सो गए पहरेदार, मनमर्जी से राशन बांट रहे कोटेदार
jaunpur इससे समाज में पत्रकारिता के प्रति गलत सन्देश जा रहा है। हालत ये हो गयी है कि ऐसे आराजक तत्वों की वजह से मोबाइल फोन किसी को देंने में भी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। jaunpur
jaunpur जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पत्रकारों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये जाँच कराकर अश्लीलता फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बीरेंद्र पाण्डेय, संजय अस्थाना, देवेन्द्र खरे, अजीत गिरी, अजय, रोहित चैबे, समेत कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे। jaunpur