रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महाविद्यालय जयहरीखाल का वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न

मुख्य अतिथि महंत दिलीप रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
◆ नमामि गंगे कार्यक्रम की वार्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन

कोटद्वार भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक महंत दिलीप रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रतिभावान व अनुशासित छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक महंत दिलीप रावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मौजूद विशिष्ट अतिथियों अग्रसेन हिमालयी गढ़वाल विश्वविद्यालय पोखड़ा के डायरेक्टर प्रो. संजय ऋषीश्वर तथा राजकीय स्नातक महाविद्यालय सतपुली के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार का प्राचार्य प्रो. डॉ. लवली रानी राजवंशी ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंट किया।


मुख्य अतिथि महंत दिलीप रावत ने अपने संबोधन में कहा कि गुरुजनों के परिश्रम से आज यह महाविद्यालय दिव्य बन रहा है। मुख्य अतिथि विधायक दिलीप रावत ने नमामि गंगे कार्यक्रम की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में छात्र संघ द्वारा विधायक महंत दिलीप रावत को क्रीड़ा मैदान, छात्रा कॉमन रूम के लिए शौचालय व व्यायामशाला का जीर्णोद्धार किए जाने का मांग पत्र सौपा गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. लवली रानी राजवंशी द्वारा मुख्य अतिथि को महाविद्यालय की विशेष उपलब्धियों से अवगत कराते हुए छात्र संघ द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही का अनुरोध किया गया।
इस अवसर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा तालियों की गड़गड़ाहटों के बीच विभिन्न गीतों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों को झूमने में मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में गत वर्ष के मेधावी छात्र छात्राओं ऋषभ महारा, मोहित सिंह नेगी, कु. पूनम, कु. शिवांगी, कु. शालिनी नेगी, कु.आकांक्षा नेगी, कु. योगिता, कु. मोनिका रावत, अनुशासित छात्र छात्राओं में मोहित बिष्ट, सर्वेंद्र, अनुज, नागेंद्र देवरानी, कु. तनिषा व कु. साक्षी व जी 20 कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के अलावा इंस्पायर स्कॉलरशिप में कुमारी तेजस्वी और हिंदी विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र सूरज चन्द को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. डीसी बनी व डॉ. उमेश ध्यानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ियो को नशे के प्रति जागरूक करना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना है : जिलाधिकारी

    उत्तराखंड राज्य  दिवस के अवसर पर रविवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में जिला कार्यलय परिसर  मैं साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के…

    haridwar harki puadi news राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हरकी पौड़ी पर जलाये जायेंगे 3 लाख 50 हजार दीपक

    haridwar harki puadi news राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 नवम्बर की सांय 5ः55 बजे से हरिद्वार में भव्य ड्रोन सो, दीपोत्सव तथा भजन सन्ध्य कार्यक्रम का आयोजन किया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *