उत्‍तराखण्‍ड कोटद्वार न्यूज़ पौड़ी गढ़वाल

जय भारती पब्लिक स्कूल ने जीता अंडर-18 बालक/ बालिका वर्ग की मिक्स हॉकी प्रतियोगिता का फाइल 

संदीप बिष्ट

कोटद्वार। राष्ट्रीय खेल दिवस एंव भारतीय हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में अंडर-18 बालक/ बालिका वर्ग की मिक्स हॉकी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ जिसमे संयुक्त रुप से क्षेत्र के 54 बालक एवं 45 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का शुभांरभ मुख्य अतिथि कृषि मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल नितिन भाटिया को शॉल एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी विजेता एंव उपविजेता खिलाड़ियों को शुभ कामना एवं भविष्य में अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित कर किया। अंडर-18 बालक/बालिका वर्ग की मिक्स हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकबला मिनी स्टेडियम, मोटाढांक (ए) एंव जय भारती पब्लिक स्कूल (ए) के मध्य खेला गया, जिसमें जय भारती पब्लिक स्कूल (ए) ने बेहतर खेल प्रदर्शन कर 2-0 से प्रतियोगिता अपने नाम की।प्रतियोगिता में विजेता एंव उपविजेता खिलाडियों को खेल विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रतियोगिता में अंकिता, दीपिका, सुहानी नेगी, सृष्टि नेगी एंव हुमैरा को अपने विद्यालय की टीम से उच्च प्रदर्शन करने पर विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। निरर्णायक की भूमिका राहुल यादव, तेजेन्द्र रावत, दिनेश रावत, रहिस अहमद एंव अक्षत रावत द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर स्टेडियम इचार्ज श्याम सिंह डागी, वरिष्ठ सहायक श्री शिम सिंह रावत, विक्रम सिंह नेगी, मान सिंह थापा, महेन्द्र रावत, गौरव वाल्मिकी, अमिषा बहुत्खण्डी, संदीप रावत, गबर सिंह, सूरज नेगी, आशीष भट्ट, अमित कुमार, बीरेन्द्र प्रसाद एंव भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *