लायन्स क्लब कोटद्वार डिग्निटी द्वारा आयोजित स्कूटर बाइक जागरूकता रैली प्रतियोगिता में जगमोहन सिंह रावत एवं दीप्ति जखमोला ने बाजी मारी

संदीप बिष्ट
कोटद्वार। लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी ,पुलिस व परिवहन विभाग के सहयोग से ड्रग्स उन्मूलन, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण के तहत द्वितीय बाइक स्कूटर जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। स्कूटर बाइक जागरूकता रैली प्रतिस्पर्धा महिला और पुरुष वर्ग में रखी गई थी जिसमे जितने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को 11000, 5100, 2100 का नगद पुरस्कार के साथ लायंस ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग को लगभग 40 कि मी और महिला वर्ग का लगभग 30 कि मी के ट्रैक दिया गया था जिसे उन्हे 90 मिनट और 75 मिनट में एक एवरेज स्पीड से पूरा करना था । रैली में हंस फाउंडेशन कोट‌द्वार के प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट “टेगू भाई ” मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
रैली का शुभारंभ थानाध्यक्ष कोट‌द्वार मणिभूषण श्रीवास्तव एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर जनक पंवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी एम जे एफ लायंस पंकज बिजलवान तथा आर सी डी पब्लिक स्कूल के संस्थापक सुभाष चंद्र ढौंडियाल, प्रधानाचार्य सीमा दौडियाल, टीसीजी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर लक्ष्मी घिल्डियाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

स्कूटर बाइक जागरूकता रैली का मुख्य उ‌द्देश्य क्षेत्रीय जनता, विशेषकर युवा वर्ग को सड़क पर वाहन चलाने संबंधी नियमों, हेलमेट का प्रयोग, एवं नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक करना है।

रैली के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान जगमोहन सिंह रावत, ‌द्वितीय स्थान मनोज कुमार व तृतीय स्थान पर संजीव गुप्ता रहे एवं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर दीप्ति जखमोला, द्वितीय स्थान पर जया गौड़ व तृतीय स्थान पर बबिता खर्कवाल ने बाजी मारी।
साथ ही प्रथम दस स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।

इसके साथ साथ नशा उन्मूलन, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, साईबर क्राइम, फायर सेफ्टी और लाईफ सेफ्टी स्टेज शो शफा होम, फायर और एसडीआरएफ पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। नवयुग पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा पुलिस विभाग द्वारा संचालित ऑपरेशन मुक्ति के तहत “मिक्षा नही शिक्षा दो” थीम पर शानदार नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे मुख्य अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। आरसीडी पब्लिक स्कूल द्वारा भी महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर लॉयन्स क्लब डिग्निटी कोट‌द्वार के अध्यक्ष रोहित बता, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव प्रशांत रस्तोगी, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर डाक्टर एस के खट्टर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम एवं मंच का संचालन डॉक्टर एस के खट्टर एवं डॉक्टर रिचा जैन ‌द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमेन अवधेश चमोली, हुकम सिंह नेगी, एवं मनु गर्ग ‌द्वारा दी गई।

  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *