जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हु़वा उत्तराखंड का लाल गौतम कुमार

जम्मू कश्मीर के राजौरी-पुंछ इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर में आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन में उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के कोटद्वार शिवपुर निवासी गौतम कुमार शहीद हो गया था । आज उसका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान , जनपद पौड़ी के कोटद्वार स्थित शिवपुर लाया गया ।

सुबह लगभग ग्यारह बजे सेना के विशेष होलीकॉप्टर के माध्यम से , ग्रास्टनगंज लाया गया । उसके पश्चात सेना के विशेष वाहन से तिरंगे में लिपटे गौतम के पार्थिव शरीर को , सेना , स्थानीय पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा में उनके घर अंतिम दर्शन करने ले जाया गया । शहीद के अन्तिम दर्शन करने के लिए विभिन्न , सामाजिक संगठनों के साथ साथ हजारों की संख्या में आम जनमानस उमड़ा था । शहीद के घर में क्षेत्र की विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीद गौतम को श्रद्धांजलि दी ।

इस मौके पर , पौड़ी के जिलाधिकारी डा आशीष चौहान ने भी शहीद को पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजली दी । शहीद के पार्थिव शरीर को घर से सेना के विशेष वाहन से , शहर के झण्डा चौक होते , खोह नदी किनारे मुक्ति धाम ले जाया गया । जहां स्थानीय प्रशासन , सहित सैन्य अधिकारियों और जवानों समेत कई अन्य सभ्रांत व्यक्तियों ने शहीद को पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजली दी । शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया । शहीद गौतम की चिता को उसके बड़े भाई राहुल कुमार ने मुखाग्नि दी । शोक में आज कोटद्वार बाजार दोपहर तक बन्द रहा ।

शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची , क्षेत्र की विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि , आज देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले गौतम कुमार के शहीद होने पर उन्हें भारी दुःख है । साथ ही उन सभी सैनिकों को सैल्यूट है जो देश की रक्षा के खातिर , हमेशा मर मिटने को तैयार रहते हैं ।

Jaamu and Kashmir news
  • Related Posts

    कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर दी मंजूरी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लगभग 33 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इस बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और…

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *