नहीं रहे आईपीएस केवल खुराना, देर रात हुआ निधन, हरिद्वार के खड़खड़ी में होगा अन्तिम संस्कार

देर रात आईपीएस केवल खुराना का हुआ निधन। केवल खुराना उत्तराखण्ड में आईजी के पद पर सेवाएं दे रहे थे। केवल खुराना कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, जिनका उपचार चल रहा था। लेकिन देर रात अचानक उनका निधन हो गया। उनके निधन का समाचार पाकर उत्तराखण्ड में शोक की लहर दौड़ गयी। केवल खुराना का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर सोमवार को होगा।

केवल खुराना एक आईपीएस अधिकारी थे. वे उत्तराखंड के यातायात निदेशक और आईजी स्तर के अधिकारी रह चुके हैं. वे अपनी तेज-तर्रार और कर्मठ छवि के लिए जाने जाते थे। साहित्य में भी उनकी रुचि है और उन्होंने एक किताब ‘तुम आओगे’ लिखी है.

केवल खुराना 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।
वे उत्तराखंड आईपीएस एसोसिएशन के सचिव भी रह चुके थे।
यातायात निदेशक के पद पर रहते हुए उन्होंने बेहतर सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाने के लिए काम किया।
उत्तराखंड ट्रैफ़िक आई-ऐप के लिए उन्हें अवॉर्ड भी दिया गया था।
साइबर हैकाथॉन में केवल खुराना और अजय सिंह को थ्प्ब्ब्प् स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड मिला था.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 में केवल खुराना पुलिस उपमहानिरीक्षक/यातायात निदेशक रहे।

  • Related Posts

    hope workers आशा कार्यकत्रियों के सम्मान में उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया जिला स्तरीय आशा सम्मेलन

    hope workers स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी द्वारा जनपद के आकांक्षी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के…

    honey removal मुख्यमंत्री आवास पर शहद निष्कासन में निकला 57 किलोग्राम शहद

    honey removal मुख्यमंत्री आवास परिसर में मंगलवार को शहद निष्कासन कार्य किया गया। पहले चरण में 57 किलोग्राम शहद निकाला किया गया। इस बार लगभग 200 किलोग्राम तक शहद के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *