
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। वरिष्ठ नागरिक संगठन के तत्वाधान में अंतर विद्यालय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के सभागार में किया गया। संगठन अध्यक्ष कैप्टन पी.एल. खंतवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक पूर्व प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत एवं महासचिव रिपुदमन सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता का सफल संचालन किया। अंतर विद्यालय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज ,राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, एम.के.वी.एन सीनियर सेकेंडरी कण्वघाटी,राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार, बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल , सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर, जे.पी इंटर कॉलेज ,ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,नवयुग पब्लिक स्कूल और मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरुस्कार राजकीय इण्टर कॉलेज कुंभीचौड़ के छात्र ईश्वर सिंह रावत और आश मोहम्मद तथा द्वितीय पुरस्कार राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार की छात्रा राखी और छात्र सूरज ने जीता। ट्रॉफी के विजेता राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ तथा उपविजेता राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार रहा। प्रत्येक प्रतिभागी को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। पुरस्कार वितरण राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन बिष्ट, कैप्टन पी.एल खंतवाल, पीटीए अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल, महासचिव रिपुदमन सिंह बिष्ट, प्रतियोगिता के स्पॉन्सर पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह गुसाईं द्वारा वितरित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं, संगठन के सदस्य राजेंद्र सिंह बिष्ट ,आर.पी पंत , विनोद नेगी, प्रवेश नवानी, शशि मोहन, केशर सिंह चौहान, चिंतामणि, हरीश मैंदोला ,विक्रम बिष्ट, रमेश पोखरियाल, हरीश कुंडलिया,जनार्दन ध्यानी, जय भारत असवाल आदि मौजूद रहे।