राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी द्वारा किया वृक्षारोपण I
पैठाणी I राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी द्वारा आज महाविद्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण किया गया, इससे पूर्व स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा आसपास की झाड़ियों को काट कर उसमे वृक्षारोपण हेतु स्थान निर्मित किया गया, तथा बाद में वहाँ वृक्षो को रोपा, इससे पूर्व वनों का महत्व और उसके बचाव पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया I
जिसमे वक्ताओं ने प्रकृति के संरक्षण और विकास पर अपनी प्रतिक्रिया दी, I कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल ने कहा कि युवा एक वृक्ष भी लगाते हैं तो वहा बड़ी बात है I अन्य वक्ताओं में डॉ0 वीरेंद्र चंद, डॉ0 राजीव दुबे , डॉ 0 अखिलेश कुमार सिंह तथा श्री क्रांति बल्लभ श्रीमती प्रमिला श्री विजय सिंह नेगी ने भी अपनी उपस्थिति व विचार रखे