विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में आई आपदा को लेकर की उच्च अधिकारियों के साथ बैठक

­संदीप बिष्ट
देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर आपदा प्रबंधन , लोकनिर्माण विभाग के सचिव तथा मुख्य अभियंता के साथ कोटद्वार में अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर बैठक की। उन्होंने मालन नदी पर क्षतिग्रस्त हुए पुल से कोटद्वार वासियों को हो रही समस्या के लिए आपदा प्रबंधन की लापरवाही और अधिकारियों के ढीले रविए को ज़िम्मेदार ठैराया। बैठक में अधिकारियों को कोटद्वार की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने और प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। कहा कि ये सुनिश्चित कर लिया जाय कि प्रभावितों को रहने खाने एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पूर्ण उपलब्धता हो। साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की जल्द निकासी की जाए, जल जनित रोगों से बचाव के लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्था, बारिश से प्रभावित हुई पेयजल, विद्युत, सड़क एवं अन्य व्यवस्थाओं को शीघ्र सुचारू करने के साथ साथ मानसून अवधि में सड़क, बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही वैकल्पिक मार्ग मवाकोट- कण्वआश्रम को पीडब्ल्यूडी द्वारा जेसीबी और अन्य उपकारों की मदद से चौड़ा और सुगम तथा वैकल्पिक मार्ग पर रात्रि में आवागमन के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा, लोक निर्माण विभाग सचिव पंकज पांडे , मुख्य अभियंता गढ़वाल मंडल, लोक निर्माण विभाग दयानंद उपस्थित रहे।


तो वहीँ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के निर्देशों पर नगर निगम कोटद्वार कुंभीचौड झूला पुल स्थित खो नदी के कटाव के रोकथाम के लिए वायर क्रेट्स व चैनलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने खो नदी के जल स्तर बढ़ने व तेज बहाव के कारण हो रहे भूमि कटाव की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं।

  • Related Posts

    सिंथेटिक ट्रैक अब बन गया है स्मार्ट ट्रैकः रेखा आर्या

    महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक अब स्मार्ट ट्रैक बन गया है। गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने  ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बताया कि…

    दीवार गिरने से महिला मलबे में दबी, लोगों ने मिट्टी हटाकर निकाला बाहर; मची चीख पुकार

    नैनीताल। भीमताल के गोरखपुर चौराहे में बृहस्पतिवार की शाम एक निर्माणधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी और दीवार को हटाकर महिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *