सपना वर्मा मंडल ब्यूरो चीफ
नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अनारक्षित टिकट मोबाइल ऐप के बारे में बताया साथ ही यात्रियों को यूटीएस ऐप के लाभ भी बताएं। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के निर्देश पर अनारक्षित टिकट मोबाइल ऐप सहायता बूथ लगाया गया।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के निर्देशन में सहायता बूथ का आयोजन किया गया जिसमें यात्रियों को स्वयं यूटीएस ऐप के माध्यम से टिकट बनाना बताया गया। यूटीएस एप के फायदे और जानकारी बताते हुए दिनेश कुमार ने बताया कि टिकट कागज रहित और पर्यावरण के अनुकूल है
एक बार टिकट बुक हो जाने के बाद बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी टिकट को ऑनलाइन मोड में भी टीटीई को दिखाया जा सकता है यह पूरी तरह से कैशलेस है। ग्राहक भुगतान के लिए सभी प्रकार के डिजिटल भुगतान विकल्प जैसे रेल वाॅलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और ई वाॅलेट का उपयोग कर सकता है
रेल वाॅलेट सुविधा का उपयोग करने वाले ग्राहक को रिचार्ज पर तीन प्रतिशत बोनस दिया जाता है उदाहरण के लिए यदि कोई यात्री अपने वॉलेट में एक हजार रुपए का रिचार्ज करता है तो उसे एक हजार तीस रुपए का रिचार्ज मूल्य मिलता है अनारक्षित टिकट यूटीएस ऐप द्वारा यात्रा प्रारंभ स्टेशन से पन्द्रह मीटर से अधिक और यात्रा प्रारंभ स्टेशन से बीस किलोमीटर के भीतर खरीदे जा सकते हैं। यूटीएस ऐप टिकट बनाने से यात्रियों को लाइन में लगने से बच जाएंगे और सरलता पूर्वक टिकट प्राप्त कर सकेंगे।