- Homepage
- उत्तराखण्ड
- IND W vs SA W: बेंगलुरु में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड!, शतकों की हुई बरसात, एक ही मुकाबले में प्लेयर्स ने जड़ दी चार सेंचुरी
IND W vs SA W: बेंगलुरु में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड!, शतकों की हुई बरसात, एक ही मुकाबले में प्लेयर्स ने जड़ दी चार सेंचुरी
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम(IND W vs SA W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। इस सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़ता बना रखी है। ऐसे में इस सीरीज के दूसरें मैच में शतकों की बरसात देखने को मिली।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चार सेंचुरी बनी। ये आज तक महिला क्रिकेट के इतिहास में नहीं हुआ है। मुकाबले में भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ड्ट (Laura Wolvaardt) और मारिजैन कप्प (Marizanne Kapp) ने शतक जड़ बेंगलुरु में शतकों की बरसात कर दी है।
IND W vs SA W मैच में चार प्लेयर्स ने जड़े शतक
महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब चार प्लेयर्स ने एक ही मैच में चार शतक जड़ दिए हो। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मुकाबले में नया रिकॉर्ड बन गया। चार अलग-अलग खिलाड़ियों ने शतक जड़े है। जहां भारत की बेहतरीन बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 113.3 के स्ट्राइक रेट से 136 रनों की पारी खेली। जिसमें 18 चौके और दो छक्के शामिल है।
तो वहीं हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के शतक का भी सूखा कल के इस मैच में स्माप्त हो गया। हरमन ने 88 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 103 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 117.05 का था। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की दो प्लेयर्स ने भी कल के मुकाबले में शतक जड़ा। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने नाबाद 135 रन बनाए। तो वहीं मारिजैन कप्प (Marizanne Kapp) ने 114 रनों की पारी खेली।
IND W vs SA W मैच में हुआ क्या?
कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी कर तीन विकेट के नुकसान 325 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं।
लेकिन बाद में बल्लेबाजों ने पारी को संभाला । हालांकि टीम केवल 321 रन ही बना पाई। भारत ये मुकाबला चार रनों से जीत गया। बता दें की इससे पहले साल 2018 में ऐसा ही कारनामा इंग्लैंड के होव मैदान में हुआ था। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुए इस मुकाबले में तीन प्लेयर्स ने शतक जड़े थे। ऐसे में कल ये रिकॉर्ड टूट गया है।