राज्य सेक्टर एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिये जिला प्रोबेशन अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश

संदीप बिष्ट
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित विकासीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान बीस सूत्रीय कार्यक्रम में खराब स्थिति को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं करने व जिला योजना में आवंटित धनराशि के सापेक्ष न्यूनतम व्यय किये जाने को लेकर वेतन रोकने के निर्देश दिये जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं करने पर स्पष्टीकरण तलब किया है।
सोमवार को आयोजित राज्य सेक्टर, जिला योजना व बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की 5 योजनाएं ’डी’ श्रेणी में व 1 मद ’सी- श्रेणी में पाये जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। बाल विकास विभाग की तीन योजनाएं बी श्रेणी में तथा दो योजनाएं ’सी’ श्रेणी में पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। बी, सी व डी श्रेणी की मदों/योजनाओं को ’ए’ श्रेणी में लाने व मदों की निरंतर समीक्षा हेत जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिका जोशी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स समिति के गठन के निर्देश दिये हैं। लोक निर्माण विभाग की जिला योजना में व्यय की खराब स्थिति को लेकर सख्त हिदायत देते हुए 15 दिन के भीतर वित्तीय प्रगति लाने के निर्देश दिये हैं। राजकीय सिंचाई, जल संस्थान, वन विभाग, सिंचाई, कृषि विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने को कहा है। बैठक में अर्थ एवं संख्या विभाग ने जनाओं की वित्तीय प्रगति के आंकडे प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिला सेक्टर योजना में जुलाई माह में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय प्रतिशत 3.68, राज्य सैक्टर योजना में 54.72 प्रतिशत जबकि केन्द्र पोषित योजना में 76.77 प्रतिशत धनराशि व्यय की जा चुकी है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, जिला प्रोबेशन अधिकारी देवेन्द्र थपलियाल, प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, ईई जल संस्थान एस0के0 रॉय, ईई लोनिवि दिनेश बिजल्वांण, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, अपर संख्याधिकारी वीरेन्द्र नगी व रंजीत रावत ,एसडीओ वन विभाग आईशा बिष्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    hope workers आशा कार्यकत्रियों के सम्मान में उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया जिला स्तरीय आशा सम्मेलन

    hope workers स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी द्वारा जनपद के आकांक्षी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में जिला स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के…

    honey removal मुख्यमंत्री आवास पर शहद निष्कासन में निकला 57 किलोग्राम शहद

    honey removal मुख्यमंत्री आवास परिसर में मंगलवार को शहद निष्कासन कार्य किया गया। पहले चरण में 57 किलोग्राम शहद निकाला किया गया। इस बार लगभग 200 किलोग्राम तक शहद के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *