नगर पंचायत सहानपुर में निर्दलीय प्रत्याशी खुर्शीद मंसूरी ने सपा प्रत्याशी व भाजपा प्रत्याशी को दी करारी मात

सपना वर्मा मंडल ब्यूरो चीफ

जनपद बिजनौर की नगर पंचायत सहानपुर वासियों ने फिर से पूर्व चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी को 5 साल के बाद सेवा का मौका दिया पूर्व चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने नगर निकाय चुनाव में 1077 मतों से जीत हासिल करके सभी नगर वासियों का दिल से आभार व मुबारकबाद एवं बधाईयां भी दी साथ ही साथ चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने कहा कि जैसे कल मैं जनता के साथ चुनाव के दौरान खड़ा था ऐसे ही पूरे 5 साल तक में जनता की खिदमत करता रहूंगा और सहानपुर वासियों के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा मतगणना होने से पहले सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की ताल ठोक रहे थे परंतु जीत का फैसला तो जनता ही करती हैं

पार्टी का सिंबल लेकर सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत की ताल ठोकने में लगे थे परंतु जनता ने पार्टी का सिंबल ना देखते हुए एक अच्छे इंसान और स्वभाव के व्यक्ति को नगर वासियों ने चेयरमैन पद पर चुना है जब चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी से पत्रकार बंधुओं ने वार्ता की तो खुर्शीद मंसूरी ने कहा कि मैं अपने सभी नगर वासियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिस तरह से मुझे जनता ने फिर से चेयरमैन पद पर चुना है मैं अपने को चेयरमैन ना मानते हुए बल्कि जनता का सेवक बनकर जनता की सेवा करने का काम करूंगा जिस तरह से मैं बिना चेयरमैन के पद पर जनता की सेवा कर रहा था अब उससे कहीं और ज्यादा जनता की सेवा करने का मुझे मौका मिला है और जनता ने मुझे यह अवसर दिया है मैं सभी सहानपुर वासियों का दिल से शुक्रगुजार हूं साथ ही साथ चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने कहा कि चुनाव के दौरान जो मैंने वादे किए थे उन वादों से कहीं ज्यादा वादे निभाने की कोशिश करूंगा और जनता की पूरे 5 साल तक सेवा करूंगा मैं उन नेताओं में से नेता नहीं हूं जो अपने को नेता मानकर काम करते हैं बल्कि मैं किसी का भाई तो किसी का बेटा बनकर नगर पंचायत सहानपुर में कार्य करूंगा और पूरे 5 साल तक सहानपुर को चमकाने का काम करूंगा अपनी नगर पंचायत सहारनपुर की जनता के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाने का काम करूंगा और जब भी जनता मुझसे किसी भी तरह की मदद या कोई भी कार्य के लिए कहेगी मैं उसको तत्काल संज्ञान में लेकर उस कार्य को पूरा करने का काम करूंगा

  • Rekha Negi

    Related Posts

    ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली पत्रिका के स्वतंत्रता सेनानी विशेषांक का किया विमोचन

    संदीप बिष्ट सहारनपुर। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सहारनपुर स्थित भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली पत्रिका के स्वतंत्रता सेनानी विशेषांक पत्रिका…

    साथ जियेगे साथ मरेंगे साथ जलेंगे

    नजीबाबाद। कभी कभी किताबी बातें और फिल्मी गीत ऐसे कुछ लिख जाते हैं जों समय सच कर दिखा देता है वहीं एक गाना जिसमें साथ जिएंगे साथ मरेंगे होंगे ना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *