हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी जॉय ह्यूकिल को शामिल करते हुए एक विशेष समिति का गठन किया है। यह समिति हंटर हाउस को एक माह के भीतर आम जनता के लिए खोलने की दिशा में कार्य करेगी।

hantar house

हंटर हाउस का मुख्य उद्देश्य लोगों में तेंदुए के व्यवहार के प्रति जागरूकता करना और मानव-तेंदुआ संघर्ष को कम करना है। इस केंद्र में तेंदुए के बारे में विस्तृत जानकारी, उनके रहन-सहन और उनके संरक्षण के उपायों के बारे में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को तेंदुओं के साथ सुरक्षित रहने के तरीके भी सिखाए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। कहा कि यह केंद्र लोगों को तेंदुओं के प्रति संवेदनशील बनाएगा और उनके संरक्षण में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि हंटर हाउस के माध्यम से लोगों को तेंदुओं के बारे में सही जानकारी देने के साथ ही उनके प्रति डर को कम करेंगे। यह केंद्र मानव-तेंदुआ संघर्ष को कम करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग गजेंद्र सिंह, पर्यटन विभाग से रितेश नेगी उपस्थित थे।

  • Rekha Negi

    Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    555 वे प्रकाशोत्सव पर 15 दिनों से धर्मनगरी में जगह जगह निकाली जा रही प्रभात फेरी का हुआ समापन

    गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाशोत्सव पर पिछले 15 दिनों से धर्मनगरी में जगह जगह निकाली जा रही प्रभात फेरी का समापन वीरवार को हो गया। वीरवार को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *