नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत थाना मंडावली के ग्राम काशीरामपुर मे दहीरपुर कोट सराय आदि गावों को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग पर रविदास मंदिर के पास गंदगी के ढेर लगे है। कुड़िया लगभग 500 मीटर दूरी तक रोड पर पड़ी है वर्षा होने पर उन कुड़ियों से उठने वाली दुर्गन्ध से ग्रामवासीयो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है की काफी बार ग्रामप्रधान से रास्ते से कुड़िया हटवाने के लिए मांग की है मगर ग्राम प्रधान ,ग्राम सचिव इस ओर कोई ध्यान नहीं देते है। सुबह को उठकर मंदिर के दर्शन करने वाले ग्राम वासियों को पहले कुड़ियों के दर्शन करने पड़ते हैं उसके बाद मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन करते हैं। जबकि काशीरामपुर में ग्रामवासी ग्राम समाज की जमीन कब जाने पर उतारू हैं इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान सड़कों पर कूड़ा डलवा रहे हैं। ग्राम प्रधान वहां से उड़िया हटवा कर क्यों नहीं ग्राम समाज की जमीन पर डलवा देते। जिससे वहां आने-जाने वाले ग्रामीणों को भी परेशानी ना हो और मंदिर की शोभा भी बढ़ जाए।
जबकी प्रदेश सरकार साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दे रही है क्योकि देश अभी कोरोना जैसी महामारी से उबर नहीं पाया ऊपर से ऐसे लोग महामारी फैलाने का काम कर रहे हैं। और योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ अभियान को पलीता लगा रहे हैं।