कोटद्वार। बेस अस्पताल कोटद्वार में निरीक्षण के लिए पहुंचे स्वास्थ्य सचिव को बेस अस्पताल में अनेक खामियां मिलने पर उन्होंने सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को जमकर फटकारते लगाते हुए कहा कि वह खामियों में जल्द से जल्द सुधार करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जहाँ भी पांच से ज्यादा डेंगू के मामले सामने मिलेंगे उस इलाके को कंटोनमेंट जोन बनाया जाएगा।
गुरुवार को डेंगू नियंत्रण को लेकर की जा रही ब्यवस्थाओ का निरीक्षण करने बेस अस्पताल में पहुंचे स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने अस्पताल में अनेक खामियां पाए जाने पर सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार को जमकर फटकार लगाते हुए अस्पताल की खामियां जल्द सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू आइसोलेशन वार्ड में बेस अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. जेसी ध्यानी व सीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज से जब डेंगू को लेकर सवाल किए तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर सचिव ने उनको भी जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि ब्यवस्थाओ में सुधार करें अन्यथा कार्यवाई के लिए तैयार रहें। डेंगू आईसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान भर्ती एक मरीज की प्लेटलेट्स बहुत कम होने पर उन्होंने मरीज के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सचिव ने कोटद्वार बेस अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड, एमआरआई व एक्सरे कक्ष का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सचिव को पैथोलॉजी लैब में भारी खामियां दिखाई दी। लैब में मरीजों के प्लेटलेट्स की रिपोर्ट हाथ से लिखी जा रही थी। सचिव ने मेडिकल स्टाफ के सुस्त रवैये पर भारी नाराजगी जाहिर करते हुए रिपोर्ट को कम्प्यूटराइजड करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पैथोलॉजी लैबों की जांच करने के भी निर्देश दिए विशेषकर जिनमें डेंगू की जांच हो रही है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जिन स्थानों पर पांच से अधिक डेंगू के मरीज पाए जाएंगे, वहां कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने स्थानीय लोगों, समाजसेवियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर बेस अस्पताल से संबधित उनकी समस्याओं व सुझावों को सुन जल्द कार्यवाही व सुधार का भरोसा दिया।
बेस अस्पताल में निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सचिव कलालघाटी पहुंचे। जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Leave a Reply