आज दिनांक 21 सितंबर 2024 विश्व नदी दिवस जिसको की पूरा विश्व 22 सितंबर को प्रतिवर्ष एक पर्व एवम जन जागरण अभियान के अंतर्गत मानता है जिसमें अनेकों राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्व सेवी संस्थाएं एवम संगठन प्रतिभागी के रूप में अपने अपने क्षेत्रों एवं शेक्षिण संस्थानों में सरकारी कार्यालयों एवम अन्य विभिन्न स्थानों में जनजागरण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को और हमारी भावी पीढ़ी को नदियों तालाबों झरनों जल स्रोतों एवम अन्य जल संसाधनों के संरक्षण हेतु जनजागरण अभियान किया जाता है
एवम उसमें फैलाए जा रहे प्रदूषण एवम उससे होने वाले नुकसान चाहे वो जलवायु परिवर्तन संबंधित हो या अन्य महामारी जिसका हमारे शरीर मनमस्तिक पर गहरा प्रभाव पड़ता हैं और जिसकी कारण जीव जंतु या जल पर आश्रित सभी निर्भर जीवों को प्रभाव पड़ता है या पड़ रहा है जैसे गहन मुद्दे पर चर्चा एवम चिंतन किया जाता है
उसी कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा समग्र उत्तराखंड की प्रांत एवम जिला इकाई द्वारा सेंट पॉल हाईस्कूल क्लीमेनटाउन में एवम आर्य इंटर कॉलेज सुभासनगर में गंगा समग्र एवम स्कूल प्रशासन के आपसी सामंजस्य के चलते आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 7:40 से लेकर 10 बजे तक गंगा समग्र के प्रांत संयोजक श्री ऊऋण सिंह जी एवं प्रांत सह संयोजक श्री भूपेंद्र भट्ट जी के नेतृत्व में एवम प्रांत प्रमुख संपर्क आयाम एवं प्रांत प्रमुख श्री जुयाल जी एवं श्री परितोष मैथानी जी के निर्देशन एवम सहयोग से सफलता पूर्वक विश्व नदी दिवस के इस कार्यक्रम को सकूल प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया कार्यकर्म में सेंट पॉल हाईस्कूल के प्रधानाधपिका सुश्री शालिनी जी एवं अजय शाही जी एवं श्रीमती आशा मैडम के सहयोग से निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के बीच जल की महता को समझने का प्रयास किया गया साथ ही आर्य इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रावत जी एवं कार्यक्रम के आयोजक श्री नेगी जी के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को पेंटिंग प्रतियोगिता द्वारा जल संसाधन एवं नदियों तालाबों झरनों के संरक्षण हेतु गहराते जल संकट के विषय में भाषण प्रतियोगिता द्वारा भी विभिन्न मेधावी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी पेंटिंग के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों को अन्य छात्रों को नदियों की जल की महत्व को समझते हुए संकल्प के साथ उसको प्रदूषित न करने का प्रण लिया गया और जल को संरक्षित करने हेतु भी संकल्प लिया और अंत में कार्यकर्म के समापन में प्रांत सह संयोजक गंगा समग्र के श्री भूपेंद्र भट्ट जी ने सभी को गंगा समग्र के इस अभियान से जुड़ने का आह्वाहन किया एवम उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से अनुरोध किया और उद्देश्य भी समझाया की नदियों को एवं जल को संरक्षित करके कैसे हम अपना दायित्व निर्वाह कर सकते हैं और 50 साल बाद हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संकट से उन्हें बचा सकते है और अपने पर्यावरण को और देश दुनिया को भी इस विश्व नदी दिवस की महत्ता को समझकर उन्हें भी जागरूक बना सकते है ।
Leave a Reply