उत्‍तराखण्‍ड न्यूज़ हरिद्वार

haridwar news एचआईवी ,एड्स, टीबी के लिए यूथ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

हरिद्वार ,रोहन कुमार

छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि),927 के उतराखण्ड इकाई के द्वारा ओर उतराखण्ड ऐडस नियंत्रण समिति के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के सयुंक्त तत्वावधान मे एचआईवी ,एड्स, टीबी के लिए यूथ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।इसमे डॉ हेमन्त खटवाल जो कलक्टर प्रोग्राम मैनेजर सीपीएम एचआईवी है । डॉ हेमन्त ने सभी यूवाओ को बताया की एचआईवी संक्रमित व्यक्ति से परिवार को दुरी नही बनानी है किसी प्रकार का भेदभाव ना करे ,अगर ऐसा किया तो ये कानूनन अपराध है ।

एचआईवी संक्रमित व्यक्ति अगर अच्छे से अपना ध्यान रखे खाने पीने का ओर सही समय पर दवाई व उपचार करवाऐ तो एक सामान्य जिन्दगी जी सकता है ।डाक्टर हेमन्त ने यूवाओ को समझाया कि किस तरह से आजकल यूवा ,एक सुई के माध्यम से नशे की तरफ बढ रहे है ,ऐसा करने से एचआईवी संक्रमित होने की सम्भावना है ,सैक्स वर्कर से भी एचआईवी संक्रमित होने की सम्भावना होती ,ओर जिन व्यक्तियों के एक से ज्यादा महिलाओ के साथ शारारिक सम्बन्ध होते उनसे भी संक्रमित होने की सम्भावना है ये पुरूष व महिलाओ दोनो के लिए है ।

अवनीश कुमार टीबी व एचआईवी सुपरवाइजर ने सभी यूवाओ को समझाया कि टीबी का इलाज है ।सरकार 2025 तक टीबी को बिल्कुल खत्म करने की मुहिम चला रही है । सरकार टीबी के मरीज को इलाज के साथ हर महिने अच्छी खुराक खाने के लिए पैसे भी देती है । इसके लक्षण के बारे बता कि ये खासी,बुखार होता है ,वजन कम होने लगता है । मरीज को परिवार मे अलग से रखा जाता है क्योकि यह बिमारी आपसी सम्पर्क से फैलती है । दिपक प्रोग्रामर कोरिडिनेटर ने सभी सभी समझाया कि अपना खान पान अच्छा रखे ,नशे से दूर रहे गलत लोगो से व गलत आदतो से बचे ,अपने करियर पर ध्यान दे ।

यह भी पढें:uttarkashi news ऑपरेशन मुक्ति: उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बाल भिक्षावृत्ति और बालश्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान

छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट की सयोजिक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बबीता योगाचार्य ने सभी यूवाओ को बुरी आदत व गलत से बचने के लिए प्रेरित किया ओर समझाया ये उम्र करियर पर ध्यान देने की है इसलिए सिर्फ अपनी पढाई पर ध्यान दे ।। प्रदेश उपाध्यक्ष निरू कोशिक ,प्रदेश महामन्त्री पिंकी कश्यप इस अवसर पर ,प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिता यादव,प्रदेश सचिव बबीता सिंह, मनजीत कौर, वन्दना,जिला उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा ,महामन्त्री अन्सुल, भागमली,पूजा ,पीकी, मनवी,सोनी,अनन्या, तिरुपति, तरीका,वनसिका, सरोज,आकाश, धर्मवीर, लक्ष्मी, आरती कश्यप, अंताक्षरी,कोमल,आरती,नेहा,इच्छा, श्रीराम,मानसी भार्गव, वरविन शाह,पूजा सैनी,आकाश कुमार,निखिल,आदर्श कुमार,ईशा पाल,प्राची पाल,प्रीती पाल, आदि उपस्थित रहे |

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *