हरिद्वार ,रोहन कुमार
दिनांक-23 फ़रवरी 2024 को उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन की मीटिंग 33/11 केवी उपसंस्थान मायापुर के प्रांगण में डी के राणा, संरक्षक उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन, उत्तराखंड की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन के मुख्य संरक्षक व महामंत्री इंटर उत्तराखंड ए पी अमोली, दीपक बेनीवाल प्रांतीय महामंत्री, सोहन शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष, पुरोहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजकुमार शर्मा एवं कामेश्वर यादव केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढें:गुरु रविदास जयंती के अवसर पर हरिद्वार कोर्ट परिसर में पूजा समारोह व भंडारे का अयोजन हुआ।
बैठक में स्वयं सहायता समूह व उपनल के माध्यम से कार्योजित कर्मचारी वर्षों से विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं किंतु सभी का भविष्य अंधकार में है। इन सभी कार्मिकों को विभाग रिक्त पदों पर वरीयता के अनुसार विभाग में कार्योजित करें तथा किसी भी दुर्घटनाग्रस्त कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उसके एक आश्रित को नौकरी व कम से कम 10 लख रुपए मुआवजा दिया जाए। खाली पड़े विभागीय आवास स्वयं सहायता समूह के कार्मिकों को आवंटित किए जाएं तथा सभी कर्मचारियों को विभाग के द्वारा पहचान पत्र T&P दी जाए।