haridwar news भोजपुरी समाज कल्याण समिति द्वारा बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की पूजा का आयोजन किया गया

हरिद्वार, रोहन कुमार

भोजपुरी समाज कल्याण समिति द्वारा बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर ज्ञान की देवी, माँ सरस्वती की पूजा का आयोजन भव्य रूप में रामलीला मैदान, सेक्टर-3, भेल, रानीपुर, हरिद्वार में दिनाँक 14 फरवरी 2024 को किया गया। समिति के अध्यक्ष बी. के. राय, पूर्व महाप्रबन्धक, भेल, हरिद्वार द्वारा मुख्य अतिथि टी. एस. मुरली, कार्यपालक निदेशक, हीप एवं सी.एफ.एफ.पी, भेल, एवं विशिष्ट अतिथि आलोक शुक्ला, महाप्रबन्धक, मानव संसाधन, भेल, रानीपुर, हरिद्वार एवं रंजन कुमार, महाप्रबन्धक एवं प्रमुख सी. एफ.एफ. पी, भेल, रानीपुर, हरिद्वार का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में भेल के महाप्रबन्धक राजीव चौरसिया, महाप्रबंधक पी के राय भूतपूर्व महाप्रबन्धक संजय सक्सेना, अपर महाप्रबन्धक वाणिज्य दिनेश सिंह, अपर महाप्रबन्धक एन पी राय , वरिष्ठ प्रबंधक परमानंद पंडित , प्रबन्धक संजय सेठ एवं हरिद्वार शहर के गणमान्य नागरिक संजय पालीवाल एवं महेश प्रताप सिंह राणा, राजबीर सिंह, प्रशांत राय, प्रदीप चौहान सहित भोजपुरी समाज तथा उपनगरी के सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे

 

पूजन के उपरान्त प्रसाद वितरण आयोजन समिति द्वारा किया गया। समिति द्वारा इस मौके पर मंत्र दीक्षा, नवजात शिशुओं का विद्या आरम्भ कराया गया एवं सरस्वती पूजा के दिन माँ सरस्वती के साथ गणेश, लक्ष्मी और पुस्तक लेखनी की पूजा भी करायी गई।

 

इस अवसर पर समिति के संरक्षक रामयश सिंह, भूतपूर्व विधायक एवं एम.एल.सी, हरिद्वार ने कहा कि माँ सरस्वती को बुद्धि की देवी माना जाता है। जो प्राणी माता सरस्वती की पूजा व आराधना करता है। माँ सरस्वती की कृपा से उस प्राणी की बुद्धि का सर्वांगीण विकास होता है। हम माँ सरस्वती के जन्मोत्सव पर माँ सरस्वती से प्रार्थना करते है कि कोरोना महामारी पूर्णरूप से समाप्त हो जाये जिससे भारतवर्ष पुनः प्रगति पथ पर निर्बाध रूप से अग्रसर हो सकें।

 

यह भी पढ़ें:भटवाड़ी में बोर्ड परीक्षा के दौरान धारा 144 लागू, परीक्षा केंद्रों के आसपास हथियार और जनसमूह पर पाबंदी

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष बी.के. राय, महामंत्री मनोज माँझी, संयोजक विकास सिंह, समिति के संरक्षक भूतपूर्व महाप्रबन्धक एस. के. मिश्रा, अपर महाप्रबन्धक, वाणिज्य दिनेश सिंह, मार्कण्डेय सिंह, कोषाध्यक्ष दिवस श्रीवास्तव, बी. जी. शुक्ला, अनिल दुबे, एस. पी. मौर्या, धनंजय यादव एवं सुशील त्रिपाठी,उमेश पाठक , अशोक कुमार सिंह, विजय यादव, इंद्रजीत यादव ,देवेंद्र यादव,प्रणव शुक्ला ,हरिहर प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार, अमित शाही, कामता प्रसाद, राम आशीष विश्वकर्मा, रूपेश विश्वकर्मा, प्रहलाद चौहान, प्रेम शंकर ठाकुर, हरीश साहू, हरिहर प्रसाद, बबलू गोंड, धर्मेश गुप्ता, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, एस बी पांडे , डी के चौधरी संतोष सिंह, राजित कुशवाहा , बी एन यादव, अनीश सिंह, नेपाल गुप्ता, राम प्रसाद आदि ने आयोजित कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया।

haridwar

  • Related Posts

    काफिला रोक, सेना के जवानों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

    आरएसएस मुख्यालय से लौटते समय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ीकैंट देहरादून में काफिला रुकवाया। इस दौरान मुख्यमंत्री, गढ़ीकैंट परिसर की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के बीच पहुंचे, उन्होंने…

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार

    cm holi milan karyakram सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार – KALAM KI PAHAL

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *