haridwar
उत्‍तराखण्‍ड

haridwar news मां सरस्वती का पूजन व गायन कार्यक्रम का आयोजन हरिद्वार कलाकार सेवा समिति ने किया

हरिद्वार,       रोहन कुमार

दिनांक 14 फ़रवरी2024 बसंत पंचमी के पावन पर्व पर हरिद्वार कलाकार सेवा समिति की और से मां सरस्वती का पूजन आयोजन किया गया, जिसमें की मौजूद कलाकारों ने ज्वालापुर स्थित दुर्गा घाट मंदिर प्रांगण में माता रानी की भव्य प्रतिमा के आगे सच्ची जोत प्रज्वलित कर अपने- अपने सभी वाद्य यंत्र का पूजन कराकर मां सरस्वती का गुणगान किया, सरस्वती पूजन कार्यक्रम में मुख्य तौर पर हरिद्वार शहर के जागरण पथ के गुरु जनों द्वारा मां का आवाहन किया गया जिसमें की मुख्य तौर पर मोहम्मद झंकार, लीलाधर माटा,सोनू भट, लवली दुबे, संजय शर्मा,गौरव सिंह संजय सरगम,अन्य सहयोगियों द्वारा मां को आवाहन,नमन प्रतुति दी गई

हरिद्वार कलाकार सेवा समिति के सदस्य द्वारा मुख्य तौर पर मौजूद रहे दैनिक जागरण अख़बार के सह सम्पादक महताब आलम का माला पहनकर सभी कलाकारों ने जोरदार स्वागत किया, महताब आलम द्वारा बसंत पंचमी पावन दिवस के उपलक्ष में मां सरस्वती के चरणों में अपने गायन द्वारा श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करते हुवे एक भजन की बहुत सुंदर प्रस्तुति की गई, और वरिष्ठ पत्रकार महताब आलम ने बताया

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी हिंसा के बाद पुलिस को किया जा रहा गुमराह, घरों के बाहर लगे ताले अंदर हैं लोग

कि आज बड़े सौभाग्य की बात है कि हरिद्वार कलाकार सेवा समिति के कलाकारों के द्वारा ऐसा सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके लिए सभी सहयोगियों व मुख्य तौर पर हरिद्वार कलाकार सेवा समिति अध्यक्ष अमित मंगोलिया व गौरव सिंह, संजय सरगम, सोनू कश्यप का धन्यवाद करता हूं, कि ऐसा संगीतमय आस्था भाव उत्पन करने वाला आयोजन करते रहते है,वही अपने साधुवाद में लीलाधर माटा,मोहम्मद झंकार, ओमप्रकाश पवाह ने कहा की हमारे शहर के अच्छे-अच्छे बड़े कलाकार जो आज हमारे बीच नहीं रहे हैं

 

उन सबको मां भगवती अपने चरणों में स्थान दे और कलाकार सेवा समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारीयो को हमेशा आशीर्वाद प्रदान करे और ऐसे आयोजन करने में हमेशा सामर्थ प्रदान करें,आज के मां सरस्वती पूजन व भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्य तौर पर मौजूद रहने वालों में अध्यक्ष अमित कुमार मंगोलिया कोषाध्यक्ष गौरव सिंह संजय शर्मा सोनू भट्ट लवली दुबे संजय सरगम सोनू कश्यप मोनू ओमप्रकाश बंटी शर्मा शुभम कोहली हिमांशु विकेश नरेश शर्मा अरविंद साउंड ऑपरेटर कारण आदि ने अपने-अपने तरीके से मां सरस्वती के चरणों में अपनी हाजिरी रखी

haridwar

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *