हरिद्वार सोनार कोठी ललित तीर्थ बिल्केश्वर मंदिर से 3 किलोमीटर दूर पर मां चामुंडा देवी का मंदिर पिछले 20 साल से बंद पड़ा है जिसमें वन विभाग अवैध मंदिर बताता है
लेकिन महंत शुभम गिरी ने बताया की उत्तराखंड में भाजपा की सरकार को 7 साल बने हुआ और पिछले 20 साल से मंदिर बंद पड़ा गया है क्योंकि मंदिर के पुराने तथ्य मिले और मंदिर पुराने जमाने का है
और लेकिन आज तक मंदिर को बंद किया गया है और सरकार चामुंडा मंदिर को नहीं खोलता है तो चामुंडा मंदिर की तरह एक विशाल आंदोलन किया जाएगा और राम मंदिर की तरह सभी संतो को जागृत करके चामुंडा माई का मंदिर खोलने के लिए सरकार को दबाव मनाया जाएगा