प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने दी एकनाथ शिंदे को जन्मदिन की बधाई

उत्तराखंड में शिव सैनिकों ने किया कार्यक्रम बनाया साहब का जन्मदिवस आज दिनांक 9. 2 .2024 में शिवसेना प्रदेश इकाई की ओर से शिवसेना पंत प्रमुख एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार आदरणीय श्री एकनाथ शिंदे साहेब जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में समस्त उत्तराखंड इकाई द्वारा प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति जी के आदेश अनुसार सभी पदाधिकारी व शिव सैनिकों ने शिवसेना मुख्य नेता श्री एकनाथ शिंदे साहेब जी का जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

जिसमें प्रमुखता से उत्तराखंड के मुख्य द्वार हरिद्वार में माननीय प्रदेश प्रमुख जी ने परिवार के संग दरिद्रभंजन मंदिर में पूजा अर्चना की वहीं दूसरी ओर ग्राम टांडा भागमल में निर्धन परिवारों में कपड़ा वितरण एवं विभिन्न आंगनबाडी स्थानो पर छोटे बच्चों को जूस बिस्किट फल आदि वितरण कर शिंदे साहेब जी को बधाई दी एवं कनखल गंगा किनारे भारी संख्या में पधारोपण कर शिव सैनिको ने शिंदे साहब का जन्म दिवस कुछ इस तरह भी मनाया

 

haridwar

यह भी पढें:देवनगरी उत्तराखंड में हिंदू विरोधी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी देवेंद्र प्रजापति

जिसमें प्रदेश प्रमुख भी उपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर संगठन की युवा विग ने प्रदेश कैंप कार्यालय शिंदे साहब के चित्र के सामने बर्थडे केक काटकर शिंदे साहेब को बधाई दी एवं जिला प्रमुख हरिद्वार लाखन सिंह जी द्वारा ब्रह्मलीन बाला साहब गंगा घाट पर पतित पावनी मां गंगा को दूध अभिषेक कर साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर राठौर प्रदेश सह सचिव मुकेश उपाध्याय प्रदेश आईटी प्रभारी राजकुमार प्रजापति नंदी गौशाला प्रभारी नेमचंद सैनी प्रदेश सचिव सतीश कुमार निशांत प्रजापति दिनेश राठौर राजू राठौड़ शुभम मोगा अभिषेक भारद्वाज अमरजीत राठौर गुरमीत राठौर जीत कुमार साधुराम सोनू सैनी नीटु सैनी शुभम सैनी मंजीत सैनी काका राठौर आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *