हरिद्वार किसान यूनियन एकता संगठन ने नव पदाधिकारियों की नियुक्ति की

हरिद्वार । भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी के द्वारा होने वाले किसान मजदूर अधिकार यात्रा को लेकर सदस्यता अभियान चलाया गया और कई गांव का दौरा किया गया तथा कई पदाधिकारीयों की नियुक्ति की गई जिनमे ग्राम गढ़ मीरपुर के तजमी अली को प्रदेश महासचिव तथा नूर आलम को जिला सचिव सनावर अली को जिला महासचिव नियुक्त किया गया तथा ग्राम सलेमपुर राजपूतान में अब्दुल रशीद को प्रदेश सचिव तथा सलेमपुर राजपूतान का ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया

 

और शिवदासपुर तेली वाला के सद्दाम अली को जिला सचिव नियुक्त किया गया तथा कई सदस्य बनाए गए तथा आने वाली प्रोग्राम को लेकर किसानों मजदूरों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर किसान मजदूर अधिकार यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया गया

यह भी पढें:(ऋषिकेश)सनातन संस्कृति के अग्रदूत युवा संत बागेश्वर धाम, आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी पधारे परमार्थ निकेतन

हरिद्वार

इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राव गुलफाम एडवोकेट तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री राव सद्दाम अली कथा जिला हरिद्वार के कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे सभी ने एक दूसरे को पहली माला पहनकर स्वागत किया इस मौके पर प्रदेश महासचिव ताजी जमीन अली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी का फूल माला पहनकर स्वागत किया और सनावर अली ने गुलदस्ता बैठकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया इस मौके पर सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *