हरिद्वार मन्नत फाउंडेशन टीम ने भंडारे का आयोजन किया

हरिद्वार

मन्नत फाउंडेशन NGO की टीम द्वारा हर की पैड़ी के पास और नमामि गंगे घाट पर किया गया भंडारे का आयोजन जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी का स्वाद लिया मन्नत फॉन्डेशन के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने बताया हमे बहुत गर्व महसूस होता है कि भगवान ने हमें मानवता की सेवा करने के लिए अवसर दिया है और हमारी संस्था ऐसे ही समय-समय पर गरीब लोगों के लिए भंडारा और जरूरत का सामान जिसमें कपड़ा ,बिस्तर,दवाइयां, खून दान जैसे कैंप,राशन बांटना आदि का अयोजन करती रहती है।

 

साथ ही बच्चों के लिए किताबें कॉपी पेंसिल स्कूल बैग भी अरेंज करवा कर देती है साथ ही उन्होंने कहा के हमारे घर में ऐसा सामान कपड़े बिस्तर बच्चों के खिलौने पुरानी किताबें जूते चप्पल आदि होते हैं जिनको हम फेंक देते हैं तो उनको फेंकने की जगह आप हमारे NGO से संपर्क करके हम तक पहुंचा सकते है

 

जो कि हम उस समान को जरूरतमंद लोगों को पहुंचा सके जो खुद खरीद नहीं सकते। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हम सबको ऐसे काम मानवता की सेवा करने के लिए किसी दिन या त्यौहार का इंतजार नहीं करना चाहिए क्योंकि भूख और मजबूरी किसी दिन और त्योहार का इंतजार नहीं करती है

हम सबको समय-समय पर गरीब लोगों के लिए भी कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी कि वह भी हमारे साथ जुड़ कर सेवा का कर सकते है। सेवा के दौरान मन्नत फॉन्डेशन टीम मेंबर विक्रमजीत सिंह,अभिषेक कश्यप, सूरज कुमार अमित सैनी, हिन्दू युवा वाहिनी प्रदेश मिडिया प्रभारी अमित वर्मा, नसीम अंसारी,यश थापा,शिव कुमार पाठक आदि अन्य लोग भी उपस्थित\शामिल रहे।

  • Related Posts

    भैरव अष्टमी के उपलक्ष में जूना अखाड़ा भैरव मंदिर हरिद्वार में होगा श्री आंनद भैरव जी महाराज का रूद्राभिषेक,,,

    श्री पंचदस नाम जूना भैरव अखाड़ा अखाड़ा हरिद्वार मायापुरी के अंतर्गत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव मंदिर के मध्य आज 23 नवंबर 2024 को श्री काल भैरव अष्टमी…

    द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिह राणा ने देवल भोलेनाथ मन्दिर में पूजन कर लिया आशीर्वाद

    संदीप बिष्ट द्वारीखाल। विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम देवल में शिव मन्दिर जीर्णोधार के तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आर्शीवाद…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *