देवनागरी उत्तराखंड में हिंदू विरोधी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी देवेंद्र प्रजापति

हल्द्वानी की इस शर्मनाक वह खौफनाक घटना पर शिवसेना की प्रतिक्रिया भी आई है शिवसेना के प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह सब होता रहेगा यदि हमारे देश के कानून में कानून की धाराओं में बदलाव न हुआ तो इन सब चीजों पर कठोर कानून वह सजा होनी चाहिए प्रजापति ने कहा कि सनातन धर्म के लोगों में परिवर्तन ना आया तो इस तरीके की घटनाएं देखने को मिलती रहेगी प्रजापति ने बताया

 

कि भारत के नौ राज्यों की स्थिति और उसकी डेमोक्रेसी पूर्ण रूप से बदल चुकी है अगर इसको जिला वाइज देखा जाए तो लगभग भारत के 200 जिलों में डेमोक्रेसी बदल चुकी है तहसील के हिसाब से 900 तहसीलों में इसी तरीके की तानाशाही और संपूर्ण रूप से डेमोक्रेसी बदल चुकी है जिसमें कि हमारे भारत के बॉर्डर पर लगभग 300 तहसील पड़ती है

haldwani

यह भी पढें:गांव चलो अभियान के तहत उत्तरकाशी डुंडा मंडल के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय पंवार ने लोगों को जागरूक किया

यह भारत के लिए और सनातन धर्म के लिए बड़ा चिंतनीय विषय है साथी प्रजापति ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी को के उसे आदेश की भी प्रशंसा की है जो आदेश पत्थरबाजो वह उत्तराखंड के माहौल खराब करने वालों पर गोली मारने के जो आदेश हुए हैं उसे आदेश की भी शिवसेना द्वारा प्रशंसा की गई है देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि तीर्थ गति से पूरे उत्तराखंड में शिवसेना सदस्य अभियान चल रहा है और जल्द ही शिवसेना सरकार के साथ मिलकर इस तरीके की घटनाओं पर अंकुश लगाने का कार्य करेगी

  • Rekha Negi

    Related Posts

    साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ियो को नशे के प्रति जागरूक करना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना है : जिलाधिकारी

    उत्तराखंड राज्य  दिवस के अवसर पर रविवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में जिला कार्यलय परिसर  मैं साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के…

    haridwar harki puadi news राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हरकी पौड़ी पर जलाये जायेंगे 3 लाख 50 हजार दीपक

    haridwar harki puadi news राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 नवम्बर की सांय 5ः55 बजे से हरिद्वार में भव्य ड्रोन सो, दीपोत्सव तथा भजन सन्ध्य कार्यक्रम का आयोजन किया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *