हल्द्वानी हिंसा के बाद पुलिस को किया जा रहा गुमराह, घरों के बाहर लगे ताले अंदर हैं लोग

सवाददाता     अंकुर सक्सेना

हल्द्वानी हिंसा के बाद से शहर में तनावपूर्ण शांति है। छह दिन बीत जाने के बाद भी बनभूलपुरा से कर्फ्यू नहीं हटाया गया है। बीते दिनों खबरें आ रही थी कि बनभूलपुरा से लोग लगातार पलायन कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच जब पुलिस ने इन घरों में जाकर देखो तो पता चला कि घरों के बाहर से को ताले लगे हुए हैं लेकिन अंदर लोग रह रहे हैं।

हल्द्वानी हिंसा के बाद बनभूलपुरा में पुलिस, पीएसी, एसएसबी और आईटीबीपी के साथ मिलकर लगातार तलाशी अभियान चला रही है। क्षेत्र में अबतक 300 से भी ज्यादा परिवार घर छोड़कर चले गए हैं। लेकिन जब पुलिस ने छानबीन की तो पचा चला कि पुलिस के डर से लोगों ने घरों में बाहर से ताले लगाए हैं जबकि वो घर के अंदर ही रह रहे हैं।

100 से ज्यादा घरों में पुलिस ने ली तलाशी

वनभूलपुरा क्षेत्र में मंगलवार को सर्च अभियान शुरू किया तो घरों पर ताले लगे हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को घरों से लोगों की आवाजें आ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घरों में दाखिल हुई। इसके साथ ही कई घरों का ताला तोड़कर घरों में पुलिस की टीम दाखिल हुई। तब पता चला कि परिवार के लोग घर में मौजूद थे। पुलिस ने मंगलवार को लगभग 100 से भी ज्यादा घरों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने 35 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

अब तक 36 दंगाई हुए गिरफ्तार

 

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी -बनभूलपुरा ध्वस्तीकरण मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई

हल्द्वानी
बनभूलपुरा में हुए दंगे मामले में अब तक 36 दंगाइयों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने बताया की मंगलवार को छह दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 41 लाइसेंसी हथियार भी जप्त किए गए हैं। पुलिस टीमें लागतार आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।

haldwani

  • Related Posts

    बीडीओ बहादराबाद एवं डीपीएम ग्रामोत्थान के द्वारा Ayooh नेचुरल ऑर्गेनाइजेशन का भ्रमण सम्पन्न

    हरिद्वार,  मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना – ग्रामोत्थान परियोजना…

    ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही। –

    हरिद्वार,  जिलाधिकारी के कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उप जिलाधिकारी हरिद्वार, भगवानपुर, लक्सर, रूड़की, तहसीलदार हरिद्वार, अपर तहसीलदार रूड़की द्वारा बुद्धवार की देर रात्रि मदिरा की दुकानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *