ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष शिवम नेगी ने अपनी नानी की स्मृति में किया पौधा रोपण
संदीप बिष्ट
कोटद्वार। पर्यावरण के कुछ निम्न भावों
“तुम्हारी डाली एक खास
जो दयाली भविष्य मा फल दगड खुशी एक खास
जो बुझाली आंदा जांदा लोगो की भूख प्यास।
लगीं राली मेरी ई डाली फर या आस
तुम जनि हैंसी खेली बढ़ाली अपनी शाख
तुम नि छो पर रालू ई डाली कु साथ” के साथ भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार रघुवीर सिंह रावत ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय कलावती देवी की छटवीं स्मृति अपने निवास स्थान गुमखाल में बने स्मृति उद्यान में फलदार पौधे का रोपण किया तथा उसके संरक्षण का संकल्प भी लिया।
ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम नेगी ने अपनी नानी की स्मृति में नानी के साथ बिताये यादों को स्मरण करते हुए पुष्पांजलि देते हुए स्मृति दिवस के उपलक्ष पर सामाजिक कार्यों एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को करने का संकल्प लिया ।
साथ ही कहा कि पर्यावरण असंतुलन से घटित होने वाली आपदाओं से आपार जनधन हानि हो रही है। इन घटनाओं से रोकथाम के लिए प्रकृति के महत्व को हम सभी को समझने की जरूरत है इसलिए इसका जितना दोहन होगा उतना ही अधिक विनाश के दंश का समाना करना होगा। इसलिए हम सभी का यह नैतिक कर्तव्य होना चाहिए कि प्रकृति से जुड़े कार्यों में अपनी सहभागिता को अधिक बढ़ाया जाए। साथ ही कहा की बिना पेड़ पौधे के जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। इसलिए प्रकृति संतुलन बनाए रखने के लिए एक मात्र उपाय है अधिक संख्या में पौधो का रोपण और उनका संरक्षण करना है।
इस अवसर पर आदित्य रावत, अंशिका, आद्वविक रावत ,अंजना रावत नीतू रावत आदि मौजूद रहे।