संदीप बिष्ट
रिखणीखाल। पर्यावरण एवं पक्षी संरक्षण के लिएनिरंतर कार्य करने वाले शिक्षक दिनेश चंद्र कुकरेती के मार्गदर्शन में राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रांगण में आम,अमरूद,केला, सहजन, आंवला, बोटल ब्रुश,कटहल, सहित 70 पौधों का रोपण किया गया। अब तक विभिन्न प्रजातियों के 8000 से अधिक पेड़ पौधे लगा चुके शिक्षक दिनेश चंद्र कुकरेती ने छात्रों को वृक्षों के महत्व तथा संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तनवीर हसन अंसारी ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए दुर्गम क्षेत्र में कई वर्षों से अलख जगाने के लिए शिक्षक कुकरेती की सराहना की। कहा की शिक्षक कुकरेती प्रति वर्ष पर्यावरण तथा पक्षियों के संरक्षण के लिए एक लाख से अधिक खर्च करते है। सी.आर.सी समन्वयक प्रमोद कुमार चौधरी ने पेड़ पौधों का मानव जीवन से संबंध के विषय में अवगत कराया। कक्षा 12 की छात्रा किरन ने पेड़ न हो तो क्या होगा पर अपने विचार व्यक्त किये ,कक्षा 9 की छात्रा सुप्रिया ने पक्षियों का पेड़ से सम्बन्ध व वरिष्ठ प्रवक्ता भारत भूषण नारंग ने वनाग्नि से सुरक्षा के विषय में जानकारी दी। तो वहीं संगीता बिष्ट ने औषधीय पौधों के विषय में बताया।
इस अवसर पर, अनिल कोहली, राजदर्शन मेंदोला, हैचरण सिंह, रजनी देवी, अंकित नेगी, बचन लाल भारती, संदीप रावत, रविन्द्र गुसाई, राजीव कुमार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देव शर्मा व बृजपाल ने बृक्षारोपण में सहयोग किया।
next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू
next kumbh प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…