संदीप बिष्ट
पाबौ। राजकीय महाविद्यालय पाबौ,पौड़ी गढ़वाल में महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा दिवाली मेले का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस०पी० शर्मा ने दिवाली मेले का शुभारंभ करते हुए छात्र छात्राओं को उद्यमिता क्षमता को विकसित करने और बाजार पर आधारित प्रक्रिया को समझने तथा उसे व्यवहार में लाने संबंधी जानकारी प्रदान की। दिवाली मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय उत्पादों से संबंधित स्टॉल लगाए गए। उत्पादों को विक्रय करने हेतु छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों ने भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके स्थानीय उत्पादन क्रय किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति की संयोजिका डॉक्टर सुनीता चौहान द्वारा किया गया।
Leave a Reply