संदीप बिष्ट
पाबौ। राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल में ‘NEP 2020 Implementation : Emerging Issues in Higher Education’ विषय पर संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रोo सत्य प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा की उच्च शिक्षण संस्थानों को ऑटोनॉमी एवं मल्टी डिसिप्लिनरी बनाने की चुनौतियों एवं समाधान पर चर्चा की तथा शिक्षक द्वारा छात्र के विचारों को स्वीकार करने एवं उनमें सृजनात्मकता के पोषण कर सके जिससे हम ‘एक भारत और श्रेष्ठ भारत ‘का निर्माण कर सके। वहीँ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सौरभ सिंह विभागध्यक्ष शिक्षाशास्त्र राजकीय महाविद्यालय पाबौ ने उच्च शिक्षण संस्थानों में समता एवं समावेशन की चुनौतियों एवं संभावनाओं पर चर्चा- परिचर्चा की तथा समाज के वंचित वर्गों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए उठाए जाने वाले प्रयासों पर ज़ोर दिया। आयोजित संकाय विकास कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
next kumbh प्रयागराज के बाद अब अगला कुम्भ अब इस जगह लेगगा तैयारी शुरू
next kumbh प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और सबसे पवित्र मेला…