राजकीय महाविद्यालय पाबौ ने केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर किया छात्रों को जागरूक

संदीप बिष्ट
पाबौ। राजकीय महाविद्यालय पाबौ में छात्र छात्राओं के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जागरूकता के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो० सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में महाविद्यालय सभागार में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नमामि गंगे के नोडल एवं विभागाध्यक्ष, अर्थसास्त्र डॉ0 मुकेश शाह द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित गौरा कन्या धन योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री पर्यटन स्वरोजगार योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना आदि के विषय में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सरकारी योजनाओं पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम स्थान पर बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की भूमिका, द्वितीय स्थान पर बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर पंकज एवं तृतीय स्थान बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर नवतेश ने प्राप्त किया। राजकीय महाविद्यालय पाबौ के प्राचार्य प्रो० सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा सभी छात्रों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति जागरूक होने और अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवम् कर्मचारीगण और छात्र- छात्रायें उपस्थित रहें।

  • Related Posts

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग

    जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार की ओर से महिलाओं को दी जा रही है मूंज घास से उत्पादों को निर्मित करने की ट्रेनिंग – कलम की पहल

    लालढांग पंचायत घर पर हुई आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित, हेमा नेगी ने की अध्यक्षता

    हरिद्वार/लालढांग। आज लालढांग पंचायत घर पर आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमा नेगी द्वारा की गयी. आज की बैठक में रीप परियोजना को लेकर चर्चा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *